H

कांग्रेस ने जारी किया नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे से जुड़ा एक ओर वीडियो...

By: Richa Gupta | Created At: 15 November 2023 11:45 AM


मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव का पारा चढ़ा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के करोड़ों के कथित लेनदेन वाले वीडियो भी सुर्खियों में छाए हुए है।

banner
मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव का पारा चढ़ा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के करोड़ों के कथित लेनदेन वाले वीडियो भी सुर्खियों में छाए हुए है। वहीं अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। कांग्रेस लगातार इसे लेकर हमलावर हो रही है। सुप्रिया श्री नेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले दिखाया वीडियो।

भाजपा ने वीडियो को झूठा करार दिया है

एक शख्स ने एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें वह खुद को वीडियो में देवेंद्र प्रताप सिंह से बातचीत करने वाला दूसरा व्यक्ति बता रहा है। सामने आए इस वीडियो शख्स ने कथित दोनों वीडियो में करोड़ो रुपये के लेने की पुष्टि की है। वीडियो को एमपी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से शेयर किया है। इस वीडियो में बातचीत करने वाला शख्स अपना नाम जगमनदीप सिंह बता रहा है और खुद को कनाडा में रहना बताता है। वह कहता है कि चार पांच दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह वीडियो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर का है। शख्स आगे बता रहा है कि जो दो दो वीडियो वायरल हुए है, उसमे दूसरी आवाज मेरी है। भाजपा ने वीडियो को झूठा करार दिया है।

कनाडा के व्यक्ति ने जारी किया वीडियो

500 करोड़ की डील वाले वीडियो के बाद अब कनाडा के रहने वाले व्यक्ति ने जारी किया वीडियो। जगमनदीप ने जारी किया अपना नंबर वीडियो में व्यक्ति ने 500 करोड़ के लेनदेन के मामले पर किया खुलासा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर देवेंद्र सिंह तोमर और उनकी बहू हर्षिनी की चैट दिखाई। व्यक्ति ने कबूल किया कि मुझे 100 करोड़ का कमीशन मिलता था। देवेंद्र सिंह तोमर एक बिजोलिया से 500 करोड़ की डील करते हुए नजर आये थे। वीडियो जारी करने वाले व्यक्ति जगमनदीप ने अपना फोन नंबर और एड्रेस भी बताया। व्यक्ति ने खुद को कनाडा का रहवासी बताया जो गंजे की खेती करता है। व्यक्ति स्वतंत्र रूप से कह रहा है कि मैं लेनदेन के प्रूफ देने को तैयार हूं।

500 करोड नहीं 10 हजार करोड़ का मामला

यह 500 करोड नहीं 10 हजार करोड़ का मामला है। आईसीआईसीआई बैंक के सारे ट्रांजैक्शन प्रूफ एजेंसीज के पास। नरेंद्र सिंह तोमर की बहू हर्षिनी सिंह तोमर के नाम से आया था पार्सल। सुप्रिया श्री नेत ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से इस्तीफे कि उठाई मांग। कहा- यह मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला। अमित शाह के करीबी सिरसा का नाम भी इस घोटाले में शामिल। एजेंसी क्यों नही कर रही जांच, यह सबका सवाल?

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कही ये बात

वहीं इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने X पर ट्वीट करते हुए कहा कि जांच एजेंसी वीडियो को लेकर जांच करे और इस षड्यंत्र का पर्दाफाश करे। उन्होंने आगे लिखा, पूर्व में इस तरह के झूठे वीडियो के संबंध में मेरे पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने पुलिस जांच हेतु आवेदन भी किया था। मैं आज पुन: इस वीडियो की CFSL जांच हेतु एजेंसियों से मांग करता हूँ, ताकि सत्य बाहर आ सके और षड्यंत्र उजागर हो सके। हालंकि ट्वीट से पहले तोमर मामले में पत्रकारों के सवालों को नजरंदाज करते नजर आए। भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे नरेंद्र तोमर बेटे से जुड़े सवाल को सुनकर पत्रकारों को चलो-चलो बोलते नजर आए। छावनी स्थित हीरा नगर में सभा आयोजित की गई थी, तभी पत्रकारों ने उनसे यह सवाल पूछा था।