सिलवानी में आदिवासी युवक की मौत पर सियासत, कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर साधा निशाना
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 25 August 2023 11:44 AM
एमपी के सिलवानी में आदिवासी युवक की मौत पर राज्य में सियासत होने लगी हैं। कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर साधा निशाना।

चुनावी साल में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा हैं। वहीं एक बार फिर एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सूबे के मुखिया शिवराज पर निशाना साधा हैं। हाल ही में एमपी के सिलवानी में आदिवासी युवक की मौत पर राज्य में सियासत होने लगी हैं।
कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर साधा निशाना
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर साधा निशाना है। एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि, सिलवानी में आदिवासी युवक श्रीराम आदिवासी की मृत्यु का दुखद समाचार सामने आया। परिजनों का आरोप है कि, पुलिस ने उसकी जूतों से पिटाई की और सुबह वह मृत पाया गया। मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहूंगा कि, इस मामले में इंसाफ होगा या फिर आदिवासियों पर अत्याचार करने की अपनी आदत के मुताबिक इस मामले को भी रफा दफा कर दिया जाएगा।
/center>
दोषियों पर सबसे सख्त कार्रवाई की जाए
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आगे अपने इस ट्वीट में लिखा है कि, शिवराज सरकार में कभी भाजपा नेता, कभी पुलिस, कभी प्रशासन तो कभी दबंग आदिवासियों पर लगातार अत्याचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर सबसे सख्त कार्रवाई की जाए।