H

CG NEWS : क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ओपन जीप पर जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। जंगल की सैर का लिया आनंद....

By: Shivani Hasti | Created At: 28 October 2023 05:05 PM


banner
CG NEWS : रायपुर सचिन तेंदुलकर कान्हा नेशनल पार्क से लौटते वक्त रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट से कार ड्राइवर कर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से सुबह 8 बजे की फ्लाइट से वे मुंबई रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आकर उन्हें मजा आया। सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली के साथ पिछले 4 दिनों से कान्हा नेशनल पार्क में थे। रायपुर पहुंचकर वे कार के ​जरिए मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे थे। जहां उन्होंने ओपन जीप पर जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। सचिन शुक्रवार रात वापस रायपुर आकर मेफेयर रिजॉर्ट में रुके थे। इस टूर के दौरान रिसॉर्ट में उन्होंने अपने मनपसंद खाने का लुत्फ उठाया। जिसमें उन्होंने कई अलग-अलग तरह की स्वादिष्ट डिश का आनंद लिया। कान्हा नेशनल पार्क से सचिन तेंदुलकर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई। जिसमें वे पत्नी के साथ राउंड हैट में ओपन जीप पर बैठे दिखें। वहां मौजूद सुरक्षा में तैनात वनकर्मियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।

चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की।

मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क सचिन, पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ मुक्की रेस्ट हाउस में ठहरे थे। वे यहां दो दिन रुके। उन्होंने बुधवार सुबह जंगल सफारी की। सचिन को राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग ने 2024 के आम चुनाव के लिए नेशनल आइकॉन बनाया है। वे गुरुवार शाम 5.30 बजे मुक्की रेंज में पहुंचने वाले लोगों को विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की।

मुक्की पहुंचे फैंस

सचिन तेंदुलकर के कान्हा पहुंचने की खबर के बाद उनके फैंस मुक्की जोन पहुंच गए। वे किसी भी तरह सचिन की एक झलक पाने को बेताब दिखे। सचिन की सुरक्षा को लेकर मुक्की रेंज में कड़े इंतजाम किए गए थे।

Read More: CG NEWS : वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसायकल से जब्त हुआ 8 किलो गांजा, आरोपी गिरफ्तार...