H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस-2023 कार्यक्रम का आयोजन आज, विजेता शहरों को मिलेगा पुरस्कार

By: Richa Gupta | Created At: 07 September 2023 11:40 AM


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव की उपस्थिति में 7 सितम्बर गुरूवार यानी आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस-2023 के राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।

banner
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव की उपस्थिति में 7 सितम्बर गुरूवार यानी आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस-2023 (इंटरनेशनल-डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्ल्यू स्काईज) के राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। "टूगेदर फॉर क्लीन एयर" पर केन्द्रित कार्यक्रम में केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे, प्रदेश के पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। यह पहला मौका है दिल्ली से बाहर पहली बार इंटरनेशनल-डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्ल्यू स्काईज का राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश को मिली बड़ी सफलता

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में मध्यप्रदेश को मिली बड़ी सफलता। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर को प्रथम, आगरा द्वितीय, ठाणे तृतीय, 3 से 10 लाख आबादी श्रेणी में अमरावती प्रथम, मुरादाबाद द्वितीय, गुंटूर तृतीय और 3 लाख से कम आबादी की श्रेणी में परवानू प्रथम, काला अंब द्वितीय और अंगुल तृतीय रहे हैं। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिया जायेगा पुरूस्कार।

कहानियों और मिशन लाइफ पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन

कार्यक्रम में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की सफलता की कहानियों और मिशन लाइफ पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी होगा। इस अवसर पर लगायी जाने वाली प्रदर्शनी में मिशन लाइफ, गौ-काष्ठ, अपशिष्ट प्रबंधन, कार्बन कैप्चर, प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, क्लीन एयर प्रोजेक्ट, सेल्फी कियोस्क, सीमेंट उद्योग में प्रदूषण नियंत्रण, भीमा बाँस रोपण आदि स्टॉल होंगे।

Read More: भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होगा बीजेपी का कार्यकर्ता महाकुंभ, आज होगा महाकुंभ के कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन