UNESCO ने ग्वालियर को सीटी आफ म्यूजिक के रूप में चुना, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताई खुशी
By: Richa Gupta | Created At: 01 November 2023 01:56 PM
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर एमपी के लोगों के लिए बड़ी खबर आई हैं। ग्वालियर चम्बल को यूएनईएससीओ (UNESCO) द्वारा सीटी आफ म्यूजिक के रूप में चुना गया है।

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर एमपी के लोगों के लिए बड़ी खबर आई हैं। ग्वालियर चम्बल को यूएनईएससीओ (UNESCO) द्वारा सीटी आफ म्यूजिक के रूप में चुना गया है। ग्वालियर से महान संगीतकार तानसेन हुए और ग्वालियर की संगीत को संरक्षित व प्रसारित करने का कार्य सिंधिया घराने द्वारा सदियों से किया जा रहा है। आज भी महल में पीढ़ियों से संगीतकारों के परिवार रह कर अपनी साधना कर रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर का नाम UNESCO के सिटी में शामिल हो इसके लिए समर्थन पत्र जून के माह में लिखा था। उन्होंने इस पत्र में ग्वालियर के महान सांस्कृतिक व संगीत के इतिहास की चर्चा की व ग्वालियर घराने के महान संगीतकार बैजू बावरा व तानसेन का भी जिक्र किया था।
गुरु शिष्य परंपरा की व्याख्या की थी
इस समर्थन पत्र में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर घराने में अभी भी चल रही है गुरु शिष्य परंपरा की व्याख्या की थी। किस प्रकार आज भी सिंधिया घराने द्वारा ऐतिहासिक संगीत व पारम्परिक वाद्ययंत्र को बजाने वाले कलाकार व उनकी कला जीवित रहे, इसके लिए सिंधिया घराने द्वारा उनका संरक्षण किया जाता है।
विश्व पटल पर एक नई पहचान मिलेगी
ग्वालियर को UNESCO द्वारा चयनित किए जाने के बाद अब ग्वालियर के संगीत को विश्व पटल पर एक नई पहचान मिलेगी व एक नई उड़ान भी होगी। जहां अब विश्व म्यूजिक पटल पर ग्वालियर का नाम होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम अब ग्वालियर में होंगे और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
ट्वीट कर लिखा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स (X) पर लिखा, ”मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि UNESCO द्वारा ग्वालियर को “सिटी ऑफ़ म्यूजिक” की मान्यता दी गई है। यह उपलब्धि culturemin व MPTourism के साथ मिलकर किये गए हमारे अथक प्रयासों का परिणाम है। ग्वालियर की यह उपलब्धि विश्व पटल पर मध्य प्रदेश की एक नई पहचान स्थापित करेगी और विकास व रोजगार के नये द्वार खोलेगी। सभी प्रदेश वासियों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि की अनंत बधाई तथा स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”