H

Rajasthan Weather Today: प्रदेश के इन 2 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट, 17-18 फरवरी से बदल सकता हैं मौसम

By: payal trivedi | Created At: 13 February 2024 09:46 AM


राजस्थान के उत्तर-पश्चिम के जिलों में आज हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। हल्के प्रभाव के पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर, गंगानगर के एरिया में बादल छा सकते हैं।

bannerAds Img
Jaipur: राजस्थान के उत्तर-पश्चिम के जिलों में आज हल्की (Rajasthan Weather Today) बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। हल्के प्रभाव के पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर, गंगानगर के एरिया में बादल छा सकते हैं। आज चूरू, गंगानगर के एरिया में सुबह कोहरा भी छाया रहा। जयपुर, अलवर, भरतपुर, चूरू, हनुमानगढ़ में हल्के बादल रहेंगे। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कल से तीन दिन तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। 17-18 फरवरी से मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है।

जयपुर में कुछ ऐसा रहा मौसम का मिजाज

जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस कारण सुबह सर्दी थोड़ी तेज रही। आसमान साफ रहा और धूप भी निकली, लेकिन दिन चढ़ने के साथ आसमान में हल्के बादल छाने लगे। इसी तरह अलवर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में भी सुबह 9 बजे बाद आसमान में हल्के बादल छाने शुरू हो गए। गंगानगर में आज न्यूनतम तापमान 9.7 और बीकानेर में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चूरू, गंगानगर के एरिया में आज सुबह घना कोहरा भी रहा। चूरू में मिनिमम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

आबू में पारा चढ़ा, सर्दी से राहत

हिल स्टेशन माउंट आबू में आज तापमान बढ़कर जमाव बिंदु (Rajasthan Weather Today) से ऊपर आ गया। आबू में आज तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। तापमान बढ़ने से यहां तेज सर्दी से लोगों को राहत मिली। वहीं, जैसलमेर, बीकानेर में आज तापमान में गिरावट होने से सर्दी बढ़ गई। अलवर जिले के बानसूर में आज सुबह से ही मौसम बदला हुआ है। सोमवार को दिनभर बादल छाए रहने से आज क्षेत्र के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा।