H

CG NEWS : बोर्ड परीक्षा के परिणामों का विश्लेषण कर गुणवत्तायुक्त अकादमी कार्ययोजना तैयार शुरु, शिक्षा सचिव ने माशिम से मांगी ये रिपोर्ट

By: Shivani Hasti | Created At: 29 May 2024 09:08 AM


bannerAds Img
CG NEWS : रायपुर। शिक्षा विभाग की ओर से एक महत्वपूर्ण खबर है कि वे 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के परिणामों का विश्लेषण कर गुणवत्तायुक्त अकादमी कार्ययोजना तैयार करने जा रहा है। इसी के मद्देनजर शिक्षा सचिव ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से रिपोर्ट मांगी है। शिक्षा सचिव कोमल परदेसी की तरफ से भेजे गये पत्र में साफ कहा है कि शिक्षा विभाग 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का विश्लेषण कर गुणवत्तायुक्त अकादमी कार्ययोजना तैयार करने जा रहा है। लिहाजा, माशिम सचिव को पत्र भेजकर शिक्षा सचिव ने श्रेणीवार जानकारी के साथ-साथ प्रतिशत की भी जानकारी मांगी है। बता दें 10वीं में जशपुर से सिमरन सब्बा ने टॉप किया है। 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने टॉप किया है। 10वीं में 75.61 और 12वीं में 80.74 प्रतिशत परिणाम रहा। 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। छत्‍तीसगढ़ बोर्ड ने 12वीं के परिणाम के साथ टापर्स की सूची जारी कर दी है। 12वीं टापर सूची-कुल 20 लोग शामिल हैं। इसमें महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया है।