H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

BJP पर साधा कपिल सिब्बल ने निशाना, बोले - बताएं आपके पास 'सनातनी' का कौन सा गुण है

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 17 September 2023 02:25 PM


राम मंदिर को लेकर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि, अगर आपने राम मंदिर बना दिया तो आप राम नहीं बन गए है। राम भक्त तो वही है जो भगवान राम के रास्ते पर चले।

banner
देश में कुछ दिनों से सनातन धर्म को लेकर विवाद जारी है। विपक्षी गठबंधन के कई नेताओं द्वारा सनातन पर विवादित बयान पर बीजेपी पर हमलावर है। वहीं अब राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भाजपा पर जोरदार निशाने साधा है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी न तो 'सनातन धर्म' की समर्थक है और न ही संरक्षक है। सनातन धर्म' के गुण ईमानदारी, जीवित प्राणियों को चोट न पहुंचाना, पवित्रता, दान और धैर्य है, क्या उनमें इनमें से एक भी गुण है?

आपने राम मंदिर बना दिया तो आप राम नहीं बन गए है

वहीं राम मंदिर को लेकर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि, अगर आपने राम मंदिर बना दिया तो आप राम नहीं बन गए है। राम भक्त तो वही है जो भगवान राम के रास्ते पर चले। क्या आप राम मंदिर बनाकर राम भक्त बन सकते हैं? उन्होंने आगे कहा कि, राम मंदिर बनाना क्या राजनीतिक राम भक्त बनना है पवित्रता है। यह कहने से कि, आप सनातन धर्म के खिलाफ हैं इससे भी आप सनातनी नहीं बन जाते हैं। सिब्बल ने कहा कि, आप सिर्फ एक गुण सनातनी के बता दीजिए. सनातनी हिंसा, भेदभाव की बात नहीं करता।

जो खुद सनातनी नहीं है वे सनातन धर्म की रक्षा कैसे करेगा?

बीजेपी पर प्रहार करते हुए राज्यसभा सांसद सिब्ब्ल ने कहा कि, ये खुद ही सनातन नहीं है और जो खुद सनातनी नहीं है वे सनातन धर्म की रक्षा कैसे करेगा? असली सनातनी गांधी जी थे जो सच्चाई के आधार पर चलते थे न कि, सूट-बूट और कॉर्बेट पार्क जाते थे। उन्होंने आगे कहा कि, सनातन धर्म के लोग इमारतें नहीं गिराते हैं, सनातनी किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं बचाते हैं जिस पर महिला पहलवानों से छेड़छाड़ का आरोप हो?