H

बिहार के मंत्री जमा खान बोले - हमारे जैसे देश के करोड़ों लोग चाहते हैं नीतीश पीएम बनें

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 01 November 2023 09:45 AM


मोहम्मद जमा खान ने कहा कि, इन्होंने (नीतीश) बिहार में काफी कभी जाति की बात नहीं की। इसका मैं चैलेंज करता हूं। अगर कोई एक व्यक्ति बीजेपी के लोग इसे गलत साबित कर दें तो उस दिन मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

banner
बिहार के सीएम नीतीश कुमार खुद भले ही खुले तौर पर पीएम बनने की आकांक्षाएं नहीं दिखाते मगर उनके मंत्री और समर्थक उनकी तरफ से पूरी फील्डिंग करते हैं। अब मंत्री मोहम्मद जमा खान ने भी कहा कि, नीतीश जी हमारे नेता में कोई स्वार्थ, कोई लालच नहीं है। उनके शब्दों से उनके मुंह से कभी नहीं सुना होगा कि, हमे प्रधानमंत्री बनना है। लेकिन हमारे जैसे करोड़ों नौजवान हैं जो चाहते हैं कि, नीतीश कुमार जी आगे बढ़ें।

बीजेपी को जनता 2024 में सबक सिखाएगी

मोहम्मद जमा खान ने कहा कि, इन्होंने (नीतीश) बिहार में काफी कभी जाति की बात नहीं की। इसका मैं चैलेंज करता हूं। अगर कोई एक व्यक्ति बीजेपी के लोग इसे गलत साबित कर दें तो उस दिन मैं राजनीति छोड़ दूंगा। इस दौरान मंत्री जमा खान ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि, यह लोग मंच पर चढ़ते हैं तो सिर्फ विरोध करते हैं और हिंदू-मुस्लिम करते हैं। इनका काम से कोई लेना-देना नहीं है। जनता इन लोगों को 2024 में सबक सिखाएगी।

और कैसा नेता चाहिए देश को ?

... मंत्री खान से ये सवाल किया गया कि, क्या देश के प्रधानमंत्री नीतीश कुमार बन सकते हैं, तो जमा खान ने कहा कि, एकदम बन सकते हैं। उनकी ईमानदार छवि है। आप देखे हैं ईमानदार हैं, कोई परिवारवाद की बात नहीं, कोई जातिवाद नहीं, कोई धर्मवाद नहीं। सबको लेकर चलना है। उन्होंने कहा कि, नीतीश जी जो संविधान में बताया है, सबको लेकर उसी के अनुसार चलते हैं और कैसा नेता चाहिए देश को? इसलिए देश के नौजवान नीतीश कुमार का नाम लेते हैं।