H

Rajasthan Politics: कन्हैयालाल मीणा का बयान- किरोड़ी को मुख्यमंत्री बनना चाहिए था, सचिन पायलट के लिए कही ये बड़ी बात

By: payal trivedi | Created At: 11 May 2024 07:21 AM


दौसा से बीजेपी के उम्मीदवार कन्हैयालाल मीणा ने खुलकर कहा है कि कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए था, हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में नहीं लड़ा गया, इसलिए पार्टी ने अलग फैसला किया।

bannerAds Img
Dausa: दौसा से बीजेपी के उम्मीदवार कन्हैयालाल मीणा (Rajasthan Politics) ने खुलकर कहा है कि कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए था, हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में नहीं लड़ा गया, इसलिए पार्टी ने अलग फैसला किया। मीणा ने सचिन पायलट को कांगेस में तवज्जो नहीं मिलने की प्रतिक्रिया में बीजेपी को वोट मिलने का दावा किया है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि मेहनत के हिसाब से वोट नहीं मिले।

'किरोड़ीलाल को बनना चाहिए था सीएम'

किरोड़ी लाल मीणा को कद के हिसाब से पद नहीं देने के सचिन पायलट के बयानों पर दौसा से बीजेपी उम्मीदवार कन्हैया लाल मीणा ने कहा- डॉ साहब किरोड़ीलाल को मुख्यमंत्री बनना चाहिए था, यह सही है, लेकिन पार्टी का फैसला है। वो (सचिन पायलट) तो प्रदेश अध्यक्ष थे,उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था। राजस्थान का चुनाव डॉ किरोडी के नेतृत्व में नहीं लड़ा गया। राजस्थान का चुनाव पायलट के नेतृत्व में लड़ा गया था, बहुमत आया, फिर भी उन्हें सीएम नहीं बनाया,उस समय निश्चित रूप से उनको सीएम बनाना चाहिए था, लेकिन नहीं बनाया। मीणा ने कहा- डॉक्टर किरोड़ी के नेतृत्व में चुनाव लड़ते तो निश्चित रूप से उनका का ध्यान रखते। अभी भी कोई जरूरी नहीं है डॉक्टर साहब को तो अच्छा पद देंगे अच्छा सम्मान देंगे। अभी भी उनके पास मंत्री पद है। ऐसा नहीं है कि पार्टी ने उन्हें सम्मान नहीं दिया, उन्हें पूरा सम्मान दिया है।

किरोड़ीलाल को लेकर क्या बोले कन्हैयालाल?

दौसा सीट नहीं जीतने पर डॉ किरोड़ीलाल के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बयान पर कन्हैयालाल मीणा ने कहा- किरोड़ीलाल मीणा ने जिस तरह से मेहनत की है, उनके मन में है कि मैं जितने बड़े मतों के अंतराल से जीतना चाहिए था, उनको लग रहा है कि हो सकता है कम मतों से जीते, उन्हें जीत की कमी का गम है। उन्हें लग रहा है कि जब इतनी मेहनत कर रहा हूं, फिर भी कम अंतर से जीतेंगे यह उनका दर्द है।

सचिन पायलट को लेकर कही ये बात

सचिन पायलट को लेकर कन्हैयालाल मीणा (Rajasthan Politics) ने कहा- सचिन पायलट हमेशा कांग्रेस के लिए काम करते रहते हैं काम करते हैं लेकिन सचिन पायलट को जो तवज्जो कांग्रेस में मिलनी चाहिए थी वह आज तक उनको नहीं दी गई है। आमजन भी जानता है, सारे समाज के लोग भी जानते हैं कि कांग्रेस में जो पायलट की स्थिति है उसको देखते हुए सब लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है।

डॉ किरोड़ी का पद और कद तो बढ़ा हुआ ही रहता है

कन्हैया लाल ने कहा- डॉ किरोड़ी का पद और कद तो बढ़ा हुआ ही रहता है। मोदीजी भी उनको व्यक्तिगत रूप से जानते हैं कि वो व्यक्ति कितनी मेहनत करता है। दौसा की जीत से डॉ. किरोड़ी का सिर ऊंचा होगा। मेरे बल पर नहीं हमने कार्यकर्ताओं के बल पर ही चुनाव लड़ा है। डॉ किरोड़ी ने आम पब्लिक के बीच में जाकर मेहनत की, सब कार्यकर्ताओं को साथ लिया। कुछ लोग थोड़े-थोड़े नाराज हो जाते हैं उनको भी उन्होंने मनाया और चुनाव में तैयार किया।