H

कांग्रेस के कई विधायकों व नेताओं को IT का नोटिस, बीते सात वर्ष के हिसाब के साथ दिल्ली बुलाया

By: Richa Gupta | Created At: 12 February 2024 04:14 AM


कांग्रेस के कुछ विधायकों पार्टी नेताओं को आयकर (IT) ने समन जारी कर दिल्ली बुलाया है। इन्हें इसी माह अलग-अलग तारीख में आय-व्यय से संबंधित दस्तावेजों के साथ आयकर भवन में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

bannerAds Img
कांग्रेस के कुछ विधायकों पार्टी नेताओं को आयकर (IT) ने समन जारी कर दिल्ली बुलाया है। इन्हें इसी माह अलग-अलग तारीख में आय-व्यय से संबंधित दस्तावेजों के साथ आयकर भवन में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

धारा 131 के अंतर्गत समन जारी किया गया

झाबुआ से विधायक डा. विक्रांत भूरिया और वर्ष 2019 में भिंड से कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़े देवाशीष जरारिया ने समन मिलने की पुष्टि की है। हालांकि, इन नेताओं ने कहा कि अभी उन्हें यह पता नहीं है कि समन क्यों भेजा गया है। इन्हें आयकर अधिनियम की धारा 131 के अंतर्गत समन जारी किया गया है, जिसमें साक्ष्य प्रस्तुत करने का नियम है।

भूरिया ने कहा आयकर के पास जानकारी

डा. विक्रांत भूरिया ने कहा कि हमे समन मिला है। आयकर के पास तो पूरी जानकारी है। लोकसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए यह डराने की कोशिश है। हम डरेंगे नहीं, क्योंकि मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। उधर, देवाशीष जरारिया ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है। ईडी और आइटी का डर दिखाया जा रहा है, पर हम डरने वाले नहीं हैं।