भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक आज, कई मुद्दों पर हंगामे के आसार
By: Richa Gupta | Created At: 11 September 2023 08:41 AM
नगर निगम परिषद की सातवीं बैठक का आयोजन आज ISBT स्थित निगम मुख्यालय में किया जाएगा। सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी परिषद की कार्यवाही।

नगर निगम परिषद की सातवीं बैठक का आयोजन आज ISBT स्थित निगम मुख्यालय में किया जाएगा। सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी परिषद की कार्यवाही। इस बैठक में हमीदिया रोड का नाम गुरुनानक करने समेत अन्य कालोनियों के नामकरण प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इधर परिषद बैठक के एजेंडे में जनहित के मामले शामिल नहीं होने पर कांग्रेस पार्षद दल सत्तापक्ष पर आक्रामक हैं। निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार व वार्डों में विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस पार्षद दल शहर सरकार का घेराव करेंगे। चुनाव से पहले नगर निगम परिषद की मीटिंग कई मायनों में खास है। मीटिंग के जरिए वोटरों को साधने की कोशिश भी होगी।
इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा
इस बैठक में 70 वर्ष पुराने भोपाल टाकीज चौराहे से अल्पना टाकीज तिराहे तक हमीदिया रोड का नाम परिवर्तित कर ‘गुरुनानक मार्ग’, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में प्रधानमंत्री आवासीय परिसर का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर के नाम पर ‘बाबूलाल गौर आवासीय परिसर’ करने, मालीखेड़ी प्रधानमंत्री आवासीय परिसर का नाम पूर्व विधायक स्व. गौरीशंकर कौशल के नाम पर ‘गौरीशंकर कौशल आवासीय परिसर’ करने के साथ ही मालीखेड़ी दशहरा मैदान का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर के नाम पर ‘बाबूलाल गौर दशहरा मैदान’ करने का प्रस्ताव आएगा।