H

मुस्लिम आरक्षण पर लालू के बयान से गरमाई सियासत, पीएम मोदी बोले- अब तो INDI गठबंधन के इरादे साफ हो गए

By: Sanjay Purohit | Created At: 07 May 2024 09:07 AM


प्रधानमंत्री मोदी ने लालू यादव पर हमले करते हुए कहा कि बिहार में जो नेता चारा खाने के लिए जाने जाते हैं, जमानत पर जेल से बाहर हैं, उन्होंने तो कांग्रेस से एक कदम आगे बढ़कर कह दिया कि मुसलमानों को पूरा का पूरा आरक्षण मिलना चाहिए.

bannerAds Img
मध्य प्रदेश के धार में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्लिम आरक्षण के मसले पर कांग्रेस के साथ-साथ आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला बोला है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस तो ओबीसी कोटे में डाका डालकर मुस्लिमों को आरक्षण देना ही चाहती है, उनके साथी दल भी इस मसले पर समाज को बांटने वाले बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी नेता के मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर कांग्रेस चुप है.

प्रधानमंत्री मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर हमले करते हुए कहा कि बिहार में जो नेता चारा खाने के लिए जाने जाते हैं, जमानत पर जेल से बाहर हैं, उन्होंने तो कांग्रेस से एक कदम आगे बढ़कर कह दिया कि मुसलमानों को पूरा का पूरा आरक्षण मिलना चाहिए. पीएम मोदी ने सवाल उठाया कि आखिर इसका क्या मतलब है? क्या SC, ST और OBC समाज का सारा आरक्षण मुसलमानों को दे देना चाहिए?