H

3 साल बाद आज से शुरु होंगी नर्सिंग की परीक्षाएं, इतने छात्र होंगे शामिल

By: Richa Gupta | Created At: 15 May 2024 03:43 AM


मध्य प्रदेश में 3 साल बाद आज से नर्सिंग की परीक्षाएं शुरू होंगी। आज से 20-21 सत्र की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। 3 साल से नर्सिंग परीक्षाएं रुकी हुई थी।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश में 3 साल बाद आज से नर्सिंग की परीक्षाएं शुरू होंगी। आज से 20-21 सत्र की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। 3 साल से नर्सिंग परीक्षाएं रुकी हुई थी। बताया जा रहा है कि नर्सिंग की 21-22 और 22-23 के सत्र परीक्षा को लेकर अभी कोई फैसला नहीं आया है। सिर्फ 2020-21 के सत्र की परीक्षाएं आज से शुरू होगी। सुबह 10.30 बजे परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षा में करीब 30 हजार नर्सिंग के छात्र शामिल होंगे। 181 केंद्र पर नर्सिंग की परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। बता दें कि कि एमपी में नर्सिंग कॉलेज में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने नर्सिंग की परीक्षा पर रोक लगा दी थी।

प्रदेश में 181 केंद्र बनाए गए

नर्सिंग परीक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश में 181 केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेशभर में कुल 30 हजार 799 स्टूडेंट्स नर्सिंग की परीक्षाओं में बैठेंगे। 56 केंद्रों पर BSC फर्स्ट ईयर के 15 हजार 783 छात्र शामिल होंगे। BSC तृतीय वर्ष की परीक्षा में 8 हजार 793 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उनके लिए 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 43 केंद्रों पर होने वाली पोस्ट-बेसिक बीएससी की परीक्षा में 4 हजार 601 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कब तक होंगी परीक्षाएं

मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा सारणी के अनुसार 15 मई से बीएससी नर्सिंग सत्र 20-21 प्रथम वर्ष, 16 मई से बीएससी नर्सिंग सत्र 19-20 तृतीय वर्ष, 17 मई से पोस्ट बीएससी नर्सिंग सत्र 20-21 प्रथम वर्ष, 20 मई से एमएससी नर्सिंग सत्र 20-21 प्रथम वर्ष की परीक्षाएं होंगी, जिसमें 30 हज़ार से ज़्यादा नर्सिंग छात्र छात्राएं शामिल होंगे।