कांग्रेस अपने घोषणापत्र में पत्रकारों के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं लेकर आएगी - कमलनाथ
By: Richa Gupta | Created At: 08 September 2023 10:07 AM
कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘पत्रकार का सबसे बड़ा सम्मान होता है कलम की स्वतंत्रता और सबसे बड़ा पुरस्कार होता है अभिव्यक्ति की आजादी।

एमपी में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की दो प्रमुख सियासी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी लगातार मतदाताओं को रिझाने में लगी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा यहां मुख्यमंत्री निवास में आयोजित ‘पत्रकार समागम’ में पत्रकारों के हित में की गयी अनेक घोषणाएं के बाद कमलनाथ ने सोशल मीडिया के द्वारा सीएम शिवराज पर निशाना साधा। कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘पत्रकार का सबसे बड़ा सम्मान होता है कलम की स्वतंत्रता और सबसे बड़ा पुरस्कार होता है अभिव्यक्ति की आजादी।
एक मुखर पत्रकारिता, मजबूत लोकतंत्र की गारंटी है
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा, पत्रकार का सबसे बड़ा सम्मान होता है क़लम की स्वतंत्रता और सबसे बड़ा पुरस्कार होता है अभिव्यक्ति की आज़ादी। एक मुखर पत्रकारिता, मजबूत लोकतंत्र की गारंटी है। मैं मध्य प्रदेश के पत्रकार साथियों को भरोसा देता हूँ कि घोषणावीर तो आपको 18 साल से क्या दे रहे हैं, आप मुझसे से बेहतर जानते हैं। कांग्रेस पार्टी अपने घोषणापत्र में पत्रकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सम्मान के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं लेकर आएगी।