H

मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की आज होगी शुरुआत

By: Richa Gupta | Created At: 07 February 2024 04:24 AM


मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। बुधवार सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सबसे पहले राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण होगा।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। बुधवार सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सबसे पहले राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण होगा। एमपी विस बजट सत्र हंगामेदार रहने का आसार है। सत्र में सरकर में बजट पेश नहीं करेगी बल्कि 12 फरवरी को लाएगी अनुपूरक बजट। 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट लाया जाएगा। इसके साथ ही सरकार 2024-25 के लिए लेखानुदान पेश करेगी। लेखानुदान अप्रैल से जुलाई 2024 का होगा।

12 अशासकीय संकल्प भी लाए जाएंगे

करीब एक लाख करोड़ से ज्यादा का लेखानुदान होने का अनुमान है। सत्र में सरकार अपनी योजना का अनुमानित खर्च बताएगी। 13 दिन के सत्र में 9 बैठकें होंगी। विधायकों ने सरकार से 2302 सवाल पूछे हैं। सवालों में 1164 तारांकित और 1139 अतारंकित प्रश्न हैं। सत्र के दौरान चार स्थगन प्रस्ताव आएंगे। 259 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आएंगे। 12 अशासकीय संकल्प भी लाए जाएंगे।

हंगामेदार रहेगा सत्र

हारदा घटना और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष। भर्ती परीक्षाओं के अटके रिजल्ट, पेपर लीक मामला, धान पर बोनस का मुददा उठाएगी। संकल्प पत्र को लेकर भी घेरेगा विपक्ष।