H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CG NEWS : अपने जनघोषण पत्र पर बहस कर ले, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कसा तंज

By: keshavsarthi | Created At: 18 September 2023 06:23 PM


banner
रायपुर - Former minister Chandrakar statement छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीना बचा है, जिसके बाद विधानसभा चुनाव को होना है, जिसको लेके राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा हैं। इसी बीच पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने धान खरीदी एवं CWC की बैठक और चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के कमीशन वाइरल वीडियो और भिलाई में हुए सांप्रदायिक दंगे को लेकर भूपेश सरकार पर तंज कसा है।

CWC की बैठक पर पूर्व मंत्री चंद्राकर बोले

CWC की बैठक में छत्तीसगढ़ मॉडल को आगे रखकर काम करने पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा की छग मॉडल क्या है, गोबर चोरी...? राम भगवान में भी कमीशन खाना है क्या यह छग मॉडल है। हमारे आरोप पत्र पर बहस कर ले, अपने जनघोषण पत्र पर बहस कर ले धान गरीबी से लेकर आखिरी बिंदु तक में बहस कर ले।

विधायक रामकुमार यादव वाइरल वीडियो को लेकर पूर्व मंत्री चंद्राकर बोले

बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के वाइरल वीडियो को लेकर पूर्व मंत्री चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा की चुनाव नजदीक है। अभी से अंगड़ाई लेना शुरू कर दिए है,आगामी चुनाव में खर्चा करना है इतने सारे पैसे निकल रहे है, राज्य के भूपेश सरकार आधे-अधूरे सफाई दे रहे है।