H

SRH vs LSG : लखनऊ ने जीता टॉस, राहुल ने किया बल्लेबाजी का फैसला...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 08 May 2024 02:08 PM


लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक आईपीएल में तीन मुकाबले खेले गए हैं और हर बार बाजी लखनऊ की टीम ने मारी है।

bannerAds Img
IPL 2024 का 57वां मुकाबला आज यानी की बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मैच बहुत ही अहम है। आपको बता दें कि, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। हैदराबाद टीम के 11 मैचों में 12 अंक हैं। वहीं लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है। लखनऊ के भी 11 मैचों में 12 अंक हैं।

SRH vs LSG के बीच हेड टू हेड

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक आईपीएल में तीन मुकाबले खेले गए हैं और हर बार बाजी लखनऊ की टीम ने मारी है। हैदराबाद को लखनऊ के खिलाफ खेले गए, तीनों मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जॉनसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।

लखनऊ सुपरजाएंट्स की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान।