H

जबलपुर-सागर में दिन का पारा 3 डिग्री चढ़ा, अगले 10 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

By: Ramakant Shukla | Created At: 27 August 2023 03:10 AM


मध्यप्रदेश में मानसून ब्रेक होने से गर्मी का असर बढ़ गया है। जबलपुर, सागर समेत कई जिलों में शनिवार को दिन के तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में तीखी धूप रही। अगले 10 दिन तक ऐसा ही मौसम रह सकता है। हालांकि, कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश में मानसून ब्रेक होने से गर्मी का असर बढ़ गया है। जबलपुर, सागर समेत कई जिलों में शनिवार को दिन के तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में तीखी धूप रही। अगले 10 दिन तक ऐसा ही मौसम रह सकता है। हालांकि, कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। प्रदेश में फिलहाल कोई नया सिस्टम एक्टिव नहीं है। इस कारण तेज बारिश का अनुमान नहीं है। नर्मदापुरम, इंदौर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, भोपाल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, दमोह और सिवनी में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, 4-5 दिन बाद रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

24 घंटे में कैसा रहा मौसम

नर्मदापुरम, मलाजखंड, गुना, सतना, मंडला और जबलपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई। भोपाल में दोपहर तक तेज धूप खिली रही। इसके बाद बादल छाए रहे।

कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

प्रदेश में मौसम खुला रहेगा। कहीं तेज धूप खिलेगी तो कहीं बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

5 बड़े शहरों में मौसम का हाल

भोपाल

तेज धूप खिलने का अनुमान है। दोपहर बाद बादल भी छा सकते हैं।

इंदौर

धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है।

ग्वालियर

तेज धूप निकलने का अनुमान है। इससे गर्मी और उमस का असर बढ़ सकता है।

जबलपुर

कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। उज्जैन तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। शहर और जिले में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।