H

PCC चीफ कमलनाथ आज भरेंगे नामांकन फॉर्म

By: Richa Gupta | Created At: 26 October 2023 08:36 AM


पीसीसी चीफ कमलनाथ आज विशाल रैली के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से दाखिल करेंगे नामांकन। कमलनाथ दोपहर 12 बजे शिकारपुर से छिंदवाड़ा के लिए करेंगे प्रस्थान।

banner
पीसीसी चीफ कमलनाथ आज विशाल रैली के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से दाखिल करेंगे नामांकन। कमलनाथ दोपहर 12 बजे शिकारपुर से छिंदवाड़ा के लिए करेंगे प्रस्थान। 12:15 बजे छोटी बाजार में श्री राम मंदिर और बड़ी माता मंदिर में पूजा पाठ करेंगे। 12:40 बजे श्याम टॉकीज पर प्राचीन राम मंदिर पहुंचेंगे, पूजन के बाद कमलनाथ रथ पर सवार होंगे। 12:50 बजे विशाल रैली शुरू होगी। कमलनाथ दोपहर 2:00 बजे कलेक्ट्रेट ऑफिस में नामांकन दाखिल करेंगे। 2:25 बजे कमलनाथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

30 अक्टूबर तक नामांकन लिए जाएंगे

बता दें कि 30 अक्टूबर तक रोज सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे। 31 अक्टूबर को इनकी जांच होगी। इस तरह नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों के पास अब यूं तो 5 दिन बाकी हैं, लेकिन इनमें से 2 दिन शनिवार-रविवार की छुट्‌टी रहेगी। ऐसे में उम्मीदवारों को सिर्फ 3 दिन ही मिलेंगे। बता दें, विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद 21 अक्टूबर से ही नामांकन प्राप्त करने की प्रक्रिया भी प्रशासन ने शुरू कर दी थी।