H

खरगे का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- अंबानी और अडाणी कांग्रेस को काला धन भेज रहे थे तो सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की

By: Sanjay Purohit | Created At: 12 May 2024 07:59 AM


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि उनके आरोप के अनुसार उद्योगपति मुकेश अंबानी एवं गौतम अडाणी कांग्रेस को काला धन भेज रहे थे तो उनकी सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।

bannerAds Img
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि उनके आरोप के अनुसार उद्योगपति मुकेश अंबानी एवं गौतम अडाणी कांग्रेस को काला धन भेज रहे थे तो उनकी सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। बिहार के समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि मोदी भारत के प्रधानमंत्री केवल इसलिए बन सके क्योंकि कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम अंबानी और अडाणी पर चुप हैं, हम चुप नहीं हैं, मैं पूछ रहा हूं कि अगर उनके आरोप के अनुसार, हमें इन उद्योगपतियों से काला धन प्राप्त हुआ तो उनकी सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने स्वयं काला धन प्राप्त किया था।'' खरगे ने कहा, ‘‘आखिरकार, प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया कि इन दोनों उद्योगपतियों के पास काला धन है तो फिर आपने उनके (उद्योगपतियों) के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। कहां से आ रहा था काला धन।''

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘आपको (प्रधानमंत्री को) जवाब देना चाहिए।'' हाल ही में एक चुनावी रैली में, मोदी ने कांग्रेस पर ‘‘अंबानी और अडाणी'' के साथ ‘‘सौदा'' करने का आरोप लगाया था और पूछा था कि क्या इस दल को इन उद्योगपतियों से ‘‘काले धन टेम्पो पर लादकर भेजा गया था ताकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनका नाम लेना बंद कर दिया है।

मोदी पर एक प्रधानमंत्री की तरह नहीं बोलने का आरोप लगाते हुये, खरगे ने कहा, ‘‘मोदी झूठों के सरदार हैं। जब हमने उनके दोस्तों पर आरोप लगाए, तो मोदी उनका बचाव करते थे। अब, वह उन पर हमला कर रहे हैं और उनके बारे में झूठ फैला रहे हैं।''