H

राहुल गांधी बोले - जहां BJP की सरकार, वहां युवा बेरोजगार

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 10 November 2023 03:13 PM


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, मध्य प्रदेश में भी ऊर्जावान, काबिल युवा हैं लेकिन उनके पास रोजगार नहीं हैं।

banner
राहुल गांधी ने एमपी में एक रैली में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। सतना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि, जिस भी राज्य में BJP की सरकार है, वहां के युवाओं के सामने बेरोजगारी की गंभीर समस्या है।

युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है

राहुल गांधी ने सतना में एक जनसभा में भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि, उस दौरान मैं जिस भी राज्य से होकर गुजरा, वहां के युवाओं ने मुझसे सबसे ज्यादा रोजगार को लेकर अपनी चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा कि, मैं युवाओं से पूछता था कि, आपने क्या पढ़ाई की है और क्या कर रहे हो? तो वे कहते थे- इंजीनियरिंग की है, मेडिकल किया है, लीगल स्ट्डीज की है, लेकिन बेरोजगार हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि, ये युवा देश के निर्माण में, विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं, लेकिन इन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है।

मध्य प्रदेश में भी काबिल युवा बेरोजगार हैं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, मध्य प्रदेश में भी ऊर्जावान, काबिल युवा हैं लेकिन उनके पास रोजगार नहीं हैं। इसी दौरान कांग्रेस सांसद ने वादा किया कि, प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो यहां के युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस नेता ने जाति जनगणना, ओबीसी के मुद्द के साथ-साथ मध्य प्रदेश में किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों की नींव मजबूत करने का वादा किया।