H

श्यामपुर में गरजे कमलनाथ , कहा- यह मप्र के भविष्य को सुरक्षित रखने का चुनाव

By: Richa Gupta | Created At: 14 November 2023 02:03 PM


विधानसभा चुनाव को लेकर पीसीसी चाफ कमलनाथ सोमवार श्यामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 17 नवंबर को जो चुनाव है, वह मप्र के भविष्य का है।

banner
विधानसभा चुनाव को लेकर पीसीसी चाफ कमलनाथ सोमवार श्यामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 17 नवंबर को जो चुनाव है, वह मप्र के भविष्य का है। मैं यहां चुनाव प्रचार करने नहीं आया बल्कि आप लोगों से एक रिश्ता जोड़ने आया हूं। यदि आप मेरा साथ दें तो सीहोर विधानसभा क्षेत्र में चल रही 33 साल की गुलामी से मुक्ति मिलेगी। सभा में ग्रामीण जन के अलावा शहरी से ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता श्यामपुर पहुंचे।

सीहोर का विकास प्रत्याशी नहीं कमलनाथ करेगा

सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में श्यामपुर में एक आमसभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को होने वाला चुनाव सच्चाई का चुनाव है और मप्र के भविष्य का चुनाव है। आप प्रत्याशी या मुझे देखकर वोट मत देना आप सच्चाई का साथ देना। बांकि मेरी गारंटी है। सीहोर का विकास प्रत्याशी नहीं कमलनाथ करेगा।

सीएम शिवराज झूठ की मशीन है - कमलनाथ

हमारा एक संबंध बनेगा जो आप सबको याद रहेगा। मुझे विश्वास है जब विधानसभा शुरू होगी तो सीहोर से कांग्रेस का झंडा विधानसभा पर लहराएगा, कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि वह झूठ की मशीन है जब तक वह झूठ नहीं बोले उन्होंने खाना नहीं पचता। शिवराज सिंह एक अच्छे कलाकार हैं, उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए मप्र से विदा कर मुंबई भेजेंगे, वहां भी उन्हें रोजगार दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे सामने बेरोजगार युवक बड़ी संख्या में खड़े, जो कि मप्र व सीहोर का भविष्य है। इन्हें देखकर मुझे दुख होता है। हमारे युवाओं को कमिशन, ठेका नहीं व्यवसाय उनके हाथों काम चाहिए। कांग्रेस की सरकार बनते ही युवाओं के लिए उद्योग व रोजगार का सृजन किया जाएगा।