H

MP Elections 2023: घोड़े पर सवार होकर प्रचार के लिए निकले बीजेपी उम्मीदवार डॉ. नरोत्तम मिश्रा

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 24 October 2023 02:46 PM


प्रदेश के गृहमंत्री और दतिया से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. नरोत्तम मिश्रा घोड़े पर सवार होकर प्रचार पर निकले।

banner
MP Elections 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए टिकट वितरण के बाद उम्मीदवार प्रचार प्रसार में जुट गई है। वहीं कहीं-कहीं कांग्रेस-बीजेपी में विराध के स्वर भी देखने को मिल रहे है। इसके साथ ही उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। वहीं आरोप-प्रत्यारोंप के बीच अब प्रत्याशी अलग-अलग अंदाज में प्रचार कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के गृहमंत्री और दतिया से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. नरोत्तम मिश्रा चुनाव प्रचार का अनोखा अंदाज देखने को मिला।

नरोत्तम मिश्रा घोड़े पर सवार होकर प्रचार पर निकले

प्रदेश के गृहमंत्री और दतिया से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. नरोत्तम मिश्रा घोड़े पर सवार होकर प्रचार पर निकले। नरोत्तम मिश्रा विधानसत्रा क्षेत्र के ग्राम हतलव में नुकक्कड़ सभा के कार्यक्रम में शामिल हुए और लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। गृहमंत्री के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

आपको बता दें कि, बीजेपी उम्मीदवार अर्चना चिटनिस अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंची और लोगों के बीच पहुंचकर पूड़ी तलते हुए नजर आई थी। इसी तरह कांग्रेस उम्मीदवार ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा जनता के बीच पहुंचकर बुरहानपुर का फेमस मांडे (कपड़े) की घड़ी करते दिखाई दिए थे। दोनों ही उम्मीदवारों की इस तरह कामकाज करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।