H

CG NEWS : देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर साधा निशाना, एक गांरटी पक्की हैं कि इनकी तिजोरियों भरेंगी...

By: Shivani Hasti | Created At: 30 October 2023 02:51 PM


banner
CG NEWS :रायपुर, छत्तीसगढ़। कांग्रेस हर चुनाव में नई गांरटी देना और उसको भूल जाना केवल छत्तीसगढ़ में नहीं, बल्कि यही स्थिति राजस्थान में भी है वहां भी भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं हुआ इनकी एक गांरटी पक्की हैं कि इनकी तिजोरियों भरेंगी ये गारंटी ये कम्प्लीट करते हैं। यह बात महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चरचर के दौरान कही है। बता दें, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर है। राहुल गांधी द्वारा की गई घोषणाओं पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, हम सवाल इसलिए उठा रहे हैं, क्योंकि यही गारंटी 5 साल पहले भी दी थी पहले लोकतंत्र में जवाबदेह होनी चाहिए कि 5 साल पहले जो गारंटी दी उसमें क्या पूरा किया।

छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की बेला हमें दिखाई पड़ रही : देवेंद्र फडणवीस

धान पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, धान में एमएसपी मोदी सरकार देती है, ऊपर का पैसा यहां की सरकार देती है ऊपर का पैसा देकर क्रेडिट कांग्रेस सरकार लेती है ये जनता को भी पता है कि पैसा कहां से आया है छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की बेला हमें दिखाई पड़ रही है छत्तीसगढ़ फिर एक बार मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार को वापस लाना चाहता है जिस सरकार ने केवल झूठे वायदे और भ्रष्टाचार किया, ऐसी सरकार को अब छत्तीसगढ़ विदा करेगा, और बीजेपी को वापस लाएगा।