H

CSK का मुकाबला आज RCB से, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन?

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 22 March 2024 05:26 AM


ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में CSK जहां जीत से अपने अभियान की शुरूआत करने उतरेगी तो वहीं RCB भी जीत से आगाज करना चाहेगी।

bannerAds Img
IPL 2024 का आगाज आज यानी की शुक्रवार 22 मार्च से होने जा रहा है। लीग का पहला मुकाबला गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में CSK जहां जीत से अपने अभियान की शुरूआत करने उतरेगी तो वहीं RCB भी जीत से आगाज करना चाहेगी।

धोनी विकेटकीपर बल्‍लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे

इस बार एमएस धोनी फिर से विकेटकीपर बल्‍लेबाज की भूमिका में ही नजर आएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को उसके गढ़ में हराना आसान नहीं होने वाला है, लेकिन विराट कोहली की टीम भी जीत के लिए पूरा जोर लगाएगी।

CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और महेश तीक्षणा।

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप।