H

चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीख का किया एलान, 8 फरवरी को जारी होगी अधिसूचना

By: TISHA GUPTA | Created At: 29 January 2024 12:05 PM


चुनाव आयोग ने आज राज्यसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया है। 15 राज्यों की 56 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा। आठ फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, जबकि 15 फरवरी को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होगा। वहीं 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकते हैं। वहीं 27 फरवरी को मतदान होगा। मध्य प्रदेश में पांच सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

bannerAds Img
चुनाव आयोग ने आज राज्यसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया है। 15 राज्यों की 56 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा। आठ फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, जबकि 15 फरवरी को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होगा। वहीं 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकते हैं। वहीं 27 फरवरी को मतदान होगा। मध्य प्रदेश में पांच सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

मध्यप्रदेश के इन 5 सांसदों का कार्यकाल हो रहा पूरा

मध्य प्रदेश से पांच सांसद ऐसे हैं जिनका कार्यकाल इस साल पूरा हो रहा है। इन सासंदों में धर्मेंद्र प्रधान, एल मुरुगन, अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी और कांग्रेस सदस्य राजमणि पटेल का नाम शामिल है।

15 राज्यों की 56 सीटों पर होगा चुनाव

मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में कई सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं। इनमें उत्तर प्रदेश में 10, बिहार में 6, पश्चिम बंगाल में 5, छत्तीसगढ़ में 1 आंध्र प्रदेश में 3, हिमाचल प्रदेश में 1, गुजरात में 4, हरियाणा में 1, कर्नाटक में 4, महाराष्ट्र में 6, तेलंगाना में 3, उत्तराखंड में 1, ओडिशा में 3 और राजस्थान में 3 सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां 5 सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

27 फरवरी को होगा मतदान और मतगणना

बता दें कि राज्यसभा चुनाव को लेकर आठ फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगी। जबकि 15 फरवरी तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। वहीं 20 फरवरी तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा और 27 फरवरी को मतदान होगा। मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। वहीं 27 फरवरी को ही शाम पांच बजे मतगणना होगी।

Read More: माकड़ोन में सरदार पटेल की मूर्ति गिराने के मामले में अब हालात सामान्य, विवादित स्थल पर लगेगी डॉ. अंबेडकर व पटेल की प्रतिमा