सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। गदर 2 साल 2001 में आई फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' की सीक्वल है। अपने पहले पार्ट की तरह इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, वहीं अब खबरें आ रही हैं कि अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म की आज 25 अगस्त से तीन दिनों के लिए संसद के नए भवन में स्क्रीनिंग की जाएगी।
नए संसद भवन में तीन तक दिखाई जाएगी गदर 2
अपनी रिलीज़ के दो हफ्ते के भीतर ही 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म 'गदर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग नये संसद भवन में संसद सदस्यों के लिए की जाएगी। ये स्क्रीनिंग आज से शुरू होगी और अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी। फिल्म की निर्माता कंपनी ज़ी स्टूडियोज़ ने इस खबर की पुष्टि तो की है, मगर इससे अलावा फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी है। बता दें कि आज, कल और परसों सुबह 11 बजे से स्क्रीनिंग रखी जाएगी। इस दौरान फिल्म की कास्ट में से नए संसद भवन में तीनों दिन तक कोई भी मौजूद नहीं होगा।
अनिल शर्मा हो सकते हैं शामिल
वहीं संसद भवन में गदर 2 की स्क्रीनिंग को लेकर फिल्म मेकर अनिल शर्मा ने कहा, "हमें फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए संसद से एक मेल मिला है। मैं वास्तव में सम्मानित और प्रिविलेज्ड महसूस कर रहा हूं।" यह पूछे जाने पर कि क्या वह तीन दिनों तक चलने वाले शो में शामिल होंगे, शर्मा ने कहा, "मेरे लिए दिल्ली जाना मुश्किल होगा लेकिन मैं कल यात्रा कर सकता हूं। मुझे बताया गया है कि उपराष्ट्रपति के भी फिल्म देखने की संभावना है।"
Read More: क्या फिर से Lalu Yadav जाएंगे जेल? SC में जमानत के खिलाफ CBI की याचिका पर ये क्या बोल गए नीतीश कुमार