CG NEWS : आज छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस नेता श्रीवल्ला प्रसाद , कुरूद और सिहावा में करेंगे जनसंपर्क...
Read More: CG NEWS : 5 पटवारियों को नोटिस हुआ जारी , चुनाव प्रशिक्षण में थे अनुपस्थित......
इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव पर्यवेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे आज कुरूद और सिहावा में जनसंपर्क करेंगे। 12 बजे रायपुर से कुरूद के लिए रवाना होंगे। 1:30 कुरूद में प्रचार प्रसार करेंगे। फिर दोपहर 3:00 बजे धमतरी में प्रचार प्रसार करेंगे।इसके बाद वे 4:00 बजे धमतरी से सिहावा के लिए रवाना होंगे। फिर 5:30 बजे सिहावा में जनसंपर्क करेंगे ।