CG NEWS : कल रहेगा बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ में जमावड़ा ,अलग - अलग जिलों में करेंगे आम सभा को संबोधित...
By: keshavsarthi | Created At: 26 October 2023 04:48 PM

रायपुर - Assembly elections 2023 in छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। जैसे - जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे - वैसे राजनीतिक पार्टी सक्रिय हो गई है। कल 27 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ में जमावड़ा रहेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सूरजपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां चुनावी आमसभा को रविशंकर प्रसाद संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कल सुबह 11 बजे मनेंद्रगढ़ और 1 बजे कोरबा जिला में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी केंद्रीय मंत्री सांसद मीनाक्षी लेखी सुबह 11:30 बजे गरियाबंद जिला में नामांकन कार्यक्रम में शामिल होकर आम सभा को संबोधित करेंगी।