H

Rajasthan School Closed: राजस्थान के इन जिलों में लगातार चार दिन बंद रहेंगे स्कूल, बढ़ते तापमान को देखते हुए लिया गया ये फैसला

By: payal trivedi | Created At: 09 May 2024 03:50 AM


राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में 1 से 2 डिग्री तापमान बढ़ चुके हैं।

bannerAds Img
Jaipur: राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। प्रदेश (Rajasthan School Closed) के कई जिलों में 1 से 2 डिग्री तापमान बढ़ चुके हैं। इसके साथ ही कई जिलों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच चुका है। गर्मी बढ़ने से जहां आम लोग परेशान वहीं स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहाल हलकान हो रहे हैं। ऐसे में राजस्थान के कई जिलों में जिला कलेक्टर द्वारा स्कूल संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किये गए हैं। इसके तहत राजस्थान के दो जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इसके तहत 4 दिन लगातार स्कूल बंद रहेंगे।

भरतपुर और टोंक जिले में स्कूल बंद करने के आदेश जारी

राजस्थान के भरतपुर जिले और टोंक जिले में स्कूल बंद करने के आदेश जारी किये गए हैं। भरतपुर और टोंक में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इस वजह से दो दिन स्कूल बंद करने के आदेश दिये गए हैं। वहीं 10 मई को परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है।

तापमान को देखते हुए लिया गया फैसला

भरतपुर में बढ़ते तापमान को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में दो दिन छुट्टी का ऐलान किया है। इसके तहत 9 मई और 11 मई को स्कूल में अवकाश घोषित किये गए। वहीं, भरतपुर में भी 10 मई को परशुराम जयंती को लेकर स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया है। वहीं 12 मई को रविवार होने की वजह से स्कूल बंद रहेंगे।

9 से 11 मई तक घोषित किया गया अवकाश

राजस्थान के टोंक जिले में सरकारी और गैर सरकारी स्कूल (Rajasthan School Closed) में छुट्टी का ऐलान किया गया है। गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए 9 मई और 11 मई को अवकाश घोषित किया गया है। वहीं 10 मई को परशुराम जयंती की छुट्टी होगी। 12 मई को रविवार के दिन स्कूल बंद रहेंगे।

17 मई से हो सकता है ग्रीष्मकालीन अवकाश

आपको बता दें, राजस्थान के कई जिले जिसमें बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, दौसा, झुंझुनूं में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव करते हुए कम समय तक स्कूल संचालित करने का आदेश दिया गया है। माना जा रहा है कि राजस्थान में 17 मई से सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा हो सकती है।