रणदीप सुरजेवाला और भंवर जितेंद्र सिंह का एमपी दौरे का आज आखिरी दिन, कांग्रेस में मैराथन बैठकों का दौर जारी
By: Ramakant Shukla | Created At: 05 September 2023 08:41 AM
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन के लिए मंथन का दौर जारी है। पार्टी के तमाम बड़े नेता दावेदारों के अलावा पार्टी संगठन से जुड़े लोगों से उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर रहे हैं। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि 15 सितंबर तक पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन के लिए मंथन का दौर जारी है। पार्टी के तमाम बड़े नेता दावेदारों के अलावा पार्टी संगठन से जुड़े लोगों से उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर रहे हैं। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि 15 सितंबर तक पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है।
कांग्रेस में मैराथन बैठकों का दौर जारी
वहीं कांग्रेस में मैराथन बैठकों का दौर जारी है। रणदीप सुरजेवाला और भंवर जितेंद्र सिंह का एमपी दौरे का आज आखिरी दिन है। आज पीसीसी में अलग अलग बैठकें होंगी। आज कोई भी कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुलाकात कर सकते हैं। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है, वहीं कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा चल रही है।
बता दें कि पार्टी द्वारा नियुक्त प्रदेश के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रिनिंग कमेटी के प्रमुख भंवर जितेंद्र सिंह लगातार राज्य के नेताओं से संवाद कर रहे हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए पदाधिकारी और दावेदारों ने पार्टी के प्रमुख नेताओं को बंद लिफाफे में भी अपनी राय सौंपी है, वहीं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी लगातार विभिन्न इलाकों से आ रहे कांग्रेसजनों से संवाद करने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं।