CG NEWS : आज प्रथम चरण का चुनाव है। सुबह से ही प्रदेश के मतदाताओं में गजब का उत्साह देख रहा हूँ : सीएम भूपेश बघेल.....
Read More: CG NEWS : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, आईटीबीपी तथा बीडीएस की टीम ने बरामद किया 4 किलो IED.....
सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव के दिन बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रथम चरण का चुनाव है। सुबह से ही प्रदेश के मतदाताओं में गजब का उत्साह देख रहा हूँ। लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आपकी वोट रूपी आहुति प्रदेश में फिर से “भरोसे की सरकार” सुनिश्चित कर रही है। आप सब अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूती दें। सीएम भूपेश बघेल ने अपने वादों को लेकर कहा कि कांग्रेस ने आपसे वादा किया है कि फिर से किसानों की कर्ज माफी करेंगे, ₹3200 क्विंटल में धान खरीदी की जाएगी। बच्चों की पढ़ाई में कोई शुल्क नहीं लगेगा पोस्ट ग्रेजुएशन तक फ्री में पढ़ाएंगे। इस प्रकार से 35 किलो राशन सभी प्रकार के परिवार को मिलेगा। सभी गैस कनेक्शन वालों को ₹500 गैस सब्सिडी दी जाएगी। वहीं स्वास्थ्य योजना खूबचंद बघेल को 5 लाख से बढ़कर 10 लाख कर दिया गया है पूरा खर्चा हमारी सरकार उठाएगी। आपका आशीर्वाद है। इसके अलावा 200 यूनिट बिजली जलाने पर कोई बिल नहीं आएगा। कांग्रेस की घोषणा पत्र में सभी बातें शामिल हैं। आम जनता के हित में कांग्रेस सरकार हमेशा खड़ी हुई है।