H

युवराज सिंह भारत के पूर्व खिलाड़ियों की टीम 'इंडिया चैंपियंस' के कप्तान बनाए गए हैं

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 01 June 2024 09:23 AM


युवराज की कप्तानी में 'इंडिया चैंपियंस' की टीम जुलाई में इंग्लैंड में आयोजित होने वाली ‘वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स’ में चुनौती पेश करेगी।

bannerAds Img
टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह भारत के पूर्व खिलाड़ियों की टीम 'इंडिया चैंपियंस' के कप्तान बनाए गए हैं। युवराज की कप्तानी में 'इंडिया चैंपियंस' की टीम जुलाई में इंग्लैंड में आयोजित होने वाली ‘वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स’ में चुनौती पेश करेगी।

टीम में शामिल हैं दिग्गज प्लेयर्स

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की पूर्व खिलाड़ियों की टीमें हिस्सा लेगी। आपको बता दें कि,‘इंडिया चैंपियंस’ टीम में पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के अलावा हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज शामिल हैं। 'इंडिया चैंपियंस' अपने मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम और नॉर्थम्पटनशर में खेलेगी। कप्तानी मिलने के बाद टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा कि, मेरा इंग्लैंड के साथ एक अटूट रिश्ता रहा है और अब यहां इंडिया चैंपियंस के कप्तान के रूप में खेलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल आज भी मुझे याद है। मैं इंग्लैंड के माहौल में ढलने के लिए बेताब हूं।

‘इंडिया चैम्पियंस’ की टीम

युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, गुरकीरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी।