H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम, राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे

By: Richa Gupta | Created At: 23 August 2023 09:21 AM


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल और दमोह के दौरे पर रहेंगे। शहडोल में सीएम राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

banner
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल और दमोह के दौरे पर रहेंगे। शहडोल में सीएम राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री स्कूल टॉपर्स को 7800 स्कूटी बांटेंगे। पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार रुपए और ई-स्कूटी के लिए एक लाख 20 हजार रुपए राशि। शहडोल के 144 मेधावी छात्र लाभान्वित होंगे। प्रत्येक स्कूल से एक-एक छात्र-छात्रा का चयन किया गया है। कार्यक्रम के बाद जन दर्शन यात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज।

शहडोल में करेंगे जनदर्शन

सीएम शिवराज 12:45 बजे - शहडोल में करेंगे जनदर्शन, गांधी चौक-अम्बेडकर चौक-कार्यक्रम स्थल पॉलीटेक्निक ग्राउंड तक (डेढ़ किलोमीटर)। 1:45 बजे - शहडोल में राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के 5 प्रशिक्षार्थी द्वारा किया जाएगा आभार प्रदर्शन। 6.43 करोड़ रुपये की लागत से एशिया की सबसे बड़ी ISC प्रमाणित स्पोर्ट क्लाइंबिंग वॉल के क्रीड़ा परिसर, विचारपुर का होगा लोकार्पण ( क्षेत्रफल 575 वर्ग मीटर)। 11.62 करोड़ रु की लागत से 7.35 किमी लम्बाई की धनपुरी से बम्होरी मार्ग। 27-27 करोड़ रुपये की लागत से सीएम राईज स्कूल जयसिंहनगर और सीएम राईज स्कूल बुढ़ार। 31 करोड़ रुपये की लागत से कन्या शिक्षा परिसर जयसिंहनगर का किया जाएगा भूमिपूजन। हितग्राहियों को हितलाभ का किया जाएगा वितरण।

Read More: जन आशीर्वाद यात्रा के सहारे बीजेपी, 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में बीजेपी का महाकुंभ