आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम शिवराज ने कहा कि, "कांग्रेस से सावधान रहना।
आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम शिवराज ने कहा कि, "कांग्रेस से सावधान रहना। कमलनाथ ने अपने सवा साल के शासन में जनकल्याण की योजनाएं बंद करने का पाप किया। कांग्रेस फिर आ गई, तो न लाड़ली रहेगी और न बहना रहेगी। ये फिर सब योजनाओं पर ताला लगा देंगे। इसलिए आप सभी बीजेपी को अपना आशीर्वाद दीजिये।
मेरे लिए बहन-बेटियां देवियां हैं और मैं इनकी पूजा करता हूं- सीएम शिवराज
बता दें, आज अनूपपुर में आयोजित आमसभा को सीएम शिवराज सिहं चौहान ने संबोधित किया, इस दौरान सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, "कमलनाथ जी ने बंद की जनकल्याण की योजनाएं, शिवराज जी आते ही सबके जीवन में खुशियां लाए" मेरे लिए बहन-बेटियां देवियां हैं और मैं इनकी पूजा करता हूं लेकिन कांग्रेस कहती है कि शिवराज नाटक-नौटंकी करता है। कांग्रेसी बड़े परेशान हैं, कहते हैं कि मामा उनकी दाल ही नहीं गलने देता।
हर गरीब का अपना पक्का मकान होगा
आगे सीएम शिवराज ने कहा कि, बिजुरी वासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं, लाड़ली बहनों के खाते में इस बार पहले ही पैसे डाल दिये थे अब बाजार जाओ, सामान खरीदो, धनतेरस और दिवाली मनाओ। मेरी बहनों, जिन पात्रों का नाम लाड़ली बहना योजना में नहीं जुड़ा है, वो भी चिंता न करें। यह मेरा संकल्प है, मध्यप्रदेश की धरती पर हर गरीब का अपना पक्का मकान होगा। मध्यप्रदेश की धरती पर गुंडे और बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं है।
कांग्रेस ने हमेशा बहनों के साथ धोखा किया है
बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह और ग्वालियर पूर्व विधानसभा से प्रत्याशी माया सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, लाड़ली बहना योजना लाकर बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का काम बीजेपी सरकार ने किया है। सीएम ने आगे अपने बयान में कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा बहनों के साथ धोखा किया है, इसलिए ग्वालियर जिले की सभी सीटों पर जनता कांग्रेस को सबक सिखाने वाली है।