संजय सिंह ने कहा कि, अडानी ने गुजरात के लोगों को महंगी बिजली देकर 3800 करोड़ रुपए की लूट की है
आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के मित्र अडानी के एक और बड़े घोटाले का खुलासा किया। संजय सिंह ने कहा कि, अडानी ने गुजरात के लोगों को महंगी बिजली देकर 3800 करोड़ रुपए की लूट की है, फिर भी मोदी सरकार और ईडी-सीबीआई चुप हैं। उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा कि, गुजरात के सीएम रहते मोदी जी ने लोगों को 2.25 रुपए प्रति यूनिट बिजली देने के लिए अडानी से 25 साल का एग्रीमेंट किया था, लेकिन आज उनको 8.20 रुपए प्रति यूनिट बिजली मिल रही है, क्योंकि अडानी अपने वादे से मुकर गए और 2018 में गुजरात सरकार से बिजली महंगी करने का दूसरा एग्रीमेंट कर लिया।
संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि, इस एग्रीमेंट के अनुसार, आर्गस ग्लोबल कंपनी के बताए रेट पर अडानी को कोयला खरीदना था, लेकिन गुजरात सरकार ने कभी इसका सत्यपान नहीं किया और 2018-23 तक 3800 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया हैं। आप नेता ने कहा कि, अब जब अडानी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, तब गुजरात सरकार ने 15 मई 2023 को अडानी को पत्र लिखकर पूछा कि, कोयला कहां से खरीदा, उसका बिल दो। संजय ने भारतीय जनता पार्टी से सवाल करते हुए कहा कि, 25 साल के एग्रीमेंट को किसके दबाव में बदला गया और गुजरात सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कोयले का दाम पता क्यों नहीं किया?
आप ने अडानी के एक और बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा किया
संजय सिंह और वरिष्ठ नेता रीना गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर अडानी के एक और बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि, यह मुद्दा गुजरात की जनता के साथ भ्रष्टाचार और लूट से जुड़ा है। गुजरात की जनता की जेब काटने का यह काम पीएम मादी के सबसे करीबी दोस्त अडानी और उनकी कंपनी ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2007 में गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस वक्त उनकी सरकार ने आडनी से बिजली को लेकर एक समझौता किया था।