शिवराज कैबिनेट की आज बैठक होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।पेंशनर्स और जनप्रतिनिधियों को लेकर दो बड़े प्रस्ताव को कैबिनेट में मिल सकती है मंजूरी। राज्य सरकार 5 लाख पेंशनर्स का महंगाई राहत (डीआर) 4% बढ़ाकर 42% करने जा रही है। जिला पंचायत और जनपद सदस्यों का मानदेय 3 गुना करने की प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी।
इन प्रस्तवों को मिल सकती है मंजूरी
मप्र नक्सली आत्मसमर्पण पुनर्वास राहत नीति 2023 को मंजूरी दिए जाने के संबंध में। पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों में की गई वृद्धि का अनुसमर्थन। मप्र हाईकोर्ट में ट्रांसलेशन सेल का गठन किए जाने के लिए अनुवादक, मुख्य अनुवादक, अनुभाग अधिकारी एवं सहायक ग्रेड-3 के पदों को मंजूरी दिए जाने के संबंध में। बैतूल जिले की आमला तहसील को अनुविभाग का दर्जा दिए जाने के बारे में। नर्सिंग महाविद्यालयों के लिए नर्सिंग शिक्षक संवर्गों के नवीन पद सृजित किए जाने के संबंध में। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 से 7 नए शासकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे एवं पूर्व से संचालित 1 शासकीय महाविद्यालय में नई फैकल्टी प्रारंभ की जाएगी।
1997 में बदलाव किया गया था
बता दें कि प्रदेश में नक्सलियों के आत्मसमर्पण, पुनर्वास सह राहत नीति में इससे पहले 1997 में बदलाव किया गया था। वर्तमान में 1997 की नीति ही लागू है। नक्सली समस्या से प्रभावित राज्यों छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना ने अपनी नीतियों में संशोधन किया है। इसके बाद मप्र सरकार भी नीतियों में संशोधन करने जा रही है। इसी तरह सुरक्षा कर्मी की मृत्यु पर उनके परिजनों को 20 लाख और शारीरिक अक्षमता पर चार लाख रुपये देने का प्रावधान किया जा रहा है। इस प्रस्ताव के साथ दर्जन भर से अधिक बिंदुओं पर मंत्रिपरिषद की बैठक में चर्चा होगी।
Read More: दलित वोटो को साधने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आज सागर दौरा