H

MP Elections 2023 : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को ''लूट और झूठ की पार्टी'' करार दिया

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 04 November 2023 11:18 AM


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, बीजेपी सरकार ने महिलाओं के लिए लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी, कन्या विवाह और तीर्थ दर्शन सहित कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं।

banner
MP Elections 2023 : बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को ''लूट और झूठ की पार्टी'' करार दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, जब विकास की बात आती है तो वह हमेशा खाली खजाने का रोना रोते है। इस दौरान सिंधिया ने दावा किया कि, 2003 के बाद राज्य में सड़कें 'मखमली' हो गईं। उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस हमेशा खाली खजाने का रोना रोती है। वह कहती थी बहन तिजोरी खाली है, जबकि बीजेपी कहती है कि, बहन तिजोरी तुम्हारी है।

डबल इंजन सरकार ने एमपी का भाग्य बदल दिया है

सिंधिया ने कहा कि, डबल इंजन सरकार ने मध्य प्रदेश का चेहरा और भाग्य बदल दिया है। बीजेपी नेता ने आरोप है लगाया कि, साल 2018 के विधानसभा चुनावों में लोगों ने कांग्रेस पर विश्वास जताया, लेकिन दोनों 'बड़े भाई और छोटे भाई' ( कमलनाथ और दिग्विजय सिंह) ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था।

कमलनाथ के पास अपने मंत्रियों के लिए भी समय नहीं था

इस दौरान केद्रीय मंत्री ने दावा किया कि, मुख्यमंत्री के रूप में, कमलनाथ के पास अपने मंत्रियों के लिए भी समय नहीं था और वे उनसे कहते थे, 'चलो चलो'। सिंधिया ने आगे कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कभी धन की कमी की शिकायत नहीं की। बीजेपी सरकार ने महिलाओं के लिए लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी, कन्या विवाह और तीर्थ दर्शन सहित कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं।