H

पटना में लगा सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर, लिखा -''टाइगर जिंदा है''

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 07 June 2024 06:23 AM


लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में किंग मेकर की भूमिका में हैं।

bannerAds Img
राजनीति में अक्सर पोस्टर वार देखने को मिलता है। लोकसभा का चुनाव समाप्त होने के बाद रिजल्ट भी आ गया है। वहीं एक बार फिर बिहार में पोस्टर वार शुरू हो गया है। आपको बता दें कि, बिहार की राजधानी पटना में एक पोस्टर लगा है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार को टाइगर बताया गया है।

किसे मैसेज देने की कोशिश की जा रही है?

आपको बता दें कि, इस पोस्टर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है। इसके साथ में एक बाघ (टाइगर) की भी तस्वीर लगाई गई है और लिखा गया है 'टाइगर जिंदा है। दरअसल, यह पोस्टर पटना के कोतवाली थाने के पास लगा है। पोस्टर पर लगाने वाले का नाम सोना सिंह लिखा गया है। सवाल उठ रहा है कि, इस पोस्टर को लगाकर किसे मैसेज देने की कोशिश की जा रही है?

नीतीश कुमार एनडीए में किंग मेकर की भूमिका में हैं

आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में किंग मेकर की भूमिका में हैं। भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू दोनों पार्टियों को इस बार के लोकसभा चुनाव में 12-12 सीटें आईं हैं। जेडीयू ने 16 और बीजेपी ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में सबसे अधिक नुकसान बीजेपी का हुआ है।