Rajasthan Election 2023: टिकट न मिलने से नाराज कैलाश मेघवाल BJP के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
By: payal trivedi | Created At: 05 November 2023 11:10 AM
राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) का समय करीब आते ही यहां की राजनीति दिलचस्प होती जा रही है।

Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) का समय करीब आते ही यहां की राजनीति दिलचस्प होती जा रही है। बीजेपी ने जब अपनी तीसरी उम्मीदवार सूची जारी की तो पार्टी में बगावती सुर और तेज हो गए। एक वजह थी वरिष्ठ नेता माने जाने वाले कैलाश मेघवाल को इस बार टिकट न देना। ऐसे में कैलाश मेघवाल ने इस बार का चुनाव निर्दलीय लड़ने का एलान कर दिया है।
6 नवंबर को दाखिल करेंगे नामांकन
कैलाश मेघवाल के इस एलान के बाद से राजनीति (Rajasthan Election 2023) तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि वह 6 नवंबर को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। मालूम हो, साल 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने भारी अंतर से जीत हासिल की थी। इसके बाद भी 2023 चुनाव के लिए बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल नहीं किया।
अनुशासनहीनता के आरोप में बीजेपी ने की कार्रवाई
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले ही कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया था। वहीं, कांग्रेस के नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की थी। ऐसे में पार्टी ने अनुशासनहीनता करने के कारण कैलाश मेघवाल के खिलाफ यह कार्रवाई की है।