H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

कमलनाथ का BJP पर तंज, बोले - लोगों को विकास दिखाने के लिए मंच सजाकर आडंबर करने की जरूरत नहीं होती

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 22 August 2023 01:21 PM


कमलनाथ ने कहा कि, हम हर गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिला, छोटे-बड़े कारीगर से लेकर कारोबारी तक की तरक्की को लक्ष्य बना रहे हैं।

banner
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इन दिनों राज्य की भाजपा सरकार को जमकर घेर रहे है। इसी क्रम में फिर कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा हैं। पीसीसी चीफ ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि, वो बीते 20 साल की बात कर रहे हैं। हम अगले 20 साल की, 20 साल बाद भी अगर वो ‘गरीब कल्याण’ की बात कर रहे हैं तो इसका सीधा मतलब ये निकलता है कि, या तो बीजेपी राज के 20 सालों में लोग गरीबी से बाहर नहीं निकल पाये या फिर नये ग़रीब बनते चले गये। इन दोनों ही परिस्थितियों में ये भाजपा सरकार की नाकामी का रिजल्ट है। फिर तो रिपोर्ट कार्ड में ये फेल हो गये। वो कागज पर झूठा विकास दिखा रहे हैं और हम सच्ची गारंटी लेकर आ रहे हैं।

विकास दिखाने के लिए मंच सजाकर आडंबर करने की जरूरत नहीं होती

पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि, हम हर गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिला, छोटे-बड़े कारीगर से लेकर कारोबारी तक की तरक्की को लक्ष्य बना रहे हैं, क्योंकि हमारा मानना है कि, सड़क, पुल, थोथी योजनाओं के दिखावटी प्रदर्शन से तब तक कुछ नहीं होने वाला, जब तक व्यक्ति का विकास नहीं होगा, परिवार में सबकी ख़ुशहाली नहीं होगी। इसीलिए हर इंसान की तरक्की के लिस, काम-कारोबार को सक्रिय करने के लिए, सकारात्मक वातावरण बनाना होगा। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि, विकास लोगों को ख़ुद दिखता है, उसके लिए मंच सजाकर आडंबर करने की जरूरत नहीं होती।

भ्रष्टाचार अैर अत्याचार प्रदेश की पहचान बन गए हैं

आपको बता दें कि, मप्र में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे ही सूबे की बीजेपी सरकार की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। वहीं कमलनाथ लगातार राज्य सरकार पर हमला बोल रहे है। इससे पहले पीसीसी चीफ ने कहा था कि, मप्र की पहचान प्रचार, भ्रष्टाचार और अत्याचार से है। वहीं हाल ही में एमपी कांग्रेस के प्रदेशल अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की बीजेपी सरकार के कथित घोटालों को लेकर एक पंपलेट जारी करते हुए आरोप लगाया था कि, प्रचार, भ्रष्टाचार अैर अत्याचार प्रदेश की पहचान बन गए हैं।