H

धार्मिक स्थलों और स्कूलों से डेढ़ किलोमीटर दूर होगी शराब दुकान, कुलपति को अब कुलगुरु कहा जाएगा

By: Ramakant Shukla | Created At: 06 February 2024 09:51 AM


मध्यप्रदेश कैबिनेट की मंगलवार को अहम बैठक हुई है। कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि अब कुलपतियों को कुलगुरु कहा जाएगा। इसके अलावा शराब को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। मध्यप्रदेश में अब जाम छलकाना महंगा होगा। यहां शराब की कीमतें पहले के मुकाबले अब 15 फीसदी ज्यादा होगी। सरकार ने ये भी निर्णय लिया है कि धार्मिक स्थलों और स्कूलों से शराब दुकान डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर होगी।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश कैबिनेट की मंगलवार को अहम बैठक हुई है। कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि अब कुलपतियों को कुलगुरु कहा जाएगा। इसके अलावा शराब को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। मध्यप्रदेश में अब जाम छलकाना महंगा होगा। यहां शराब की कीमतें पहले के मुकाबले अब 15 फीसदी ज्यादा होगी। सरकार ने ये भी निर्णय लिया है कि धार्मिक स्थलों और स्कूलों से शराब दुकान डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर होगी।

किसानों को मिलेगा बिना ब्याज का कर्जा

कैबिनेट ने ये भी फैसला लिया है कि किसानों को हर साल की तरह इस बार भी शून्य फीसद ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा। इसके साथ ही प्रदेश में बाल संरक्षण इकाई शुरू की जाएगी, वहीं हेल्पलाइन सेवा में संविदा पर सारा स्टाफ तैनात होगा।

कल से शुरू होगा बजट सत्र

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कल यानी बुधवार से शुरू हो रहा है। बजट सत्र से पहले कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में सरकार द्वारा बजट सत्र में पेश किए जाने वाले लेखानुदान के प्रारूप पर चर्चा हुई। कैबिनेट ने लेखानुदान और अनुपूरक बजट के मसौदे को भी मंजूरी दी। इन्हें विधानसभा में पेश किया जाएगा।