MP Elections 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने से बढ़ी पार्टी की ताकत - नरेंद्र सिंह तोमर
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 28 August 2023 03:16 PM
बीजेपी नेता तोमर ने कहा कि, सिंधिया के आने से पार्टी ( भाजपा) की ताकत बढ़ी है। वो हमारे नेता हैं।

बीजेपी के दिग्गज नेता और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बड़ा बयान दिया है। बीजेपी नेता तोमर ने कहा कि, सिंधिया के आने से पार्टी ( भाजपा) की ताकत बढ़ी है। वो हमारे नेता हैं।
कांग्रेस के निशाने पर सिंधिया
आपको बता दें कि, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एमपी के विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए झटका भी माना जा रहा है। आगामी विधानसभा को लेकर सिंधिया को अभी तक कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली है। ऐसे में विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी में सिधिया की उपेक्षा होने के भी आरोप लगा रहा है।
सिंधिया के बीजेपी में आने से पार्टी की ताक़त बढ़ी है
विपक्ष की तरफ से लगाए जा रहे सभी आरोपों पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने करारा जवाब दिया है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे नेता हैं। उनके बीजेपी में आने पार्टी की ताक़त बढ़ी है। आगामी विधानसभा चुनाव में उनका वही योगदान रहेगा, जो नरेंद्र सिंह तोमर का है।
मार्च 2020 में सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी थी
आपको बता दें कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मार्च 2020 में कांग्रेस का दामन छोड़ा और अपने समर्थक 22 विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में चले गए थे। इसके बाद प्रदेश में 15 महीने की कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। इसके बाद इसी साल नवंबर महीने में उपचुनाव हुए और बीजेपी फिर सत्ता में आ गई।