H

सितंबर के पहले सप्ताह में आएगी चुनाव आयोग की फुल बेंच, विधानसभा चुनाव की तैयारी की करेगी समीक्षा

By: Richa Gupta | Created At: 25 August 2023 05:26 AM


मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव में अब बहुत ही कम का समय बचा है। इसी बीच सितंबर के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग की फुल बेंच आएगी।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव में अब बहुत ही कम का समय बचा है। इसी बीच सितंबर के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग की फुल बेंच आएगी। इसके आधार पर ही आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों पर विचार करेगा। वहीं MP के सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी आईजी, कमिश्नर शामिल होंगे।

15 से अधिक अफसरों की टीम के साथ आएंगे‌ भोपाल

चुनाव आयोग की फुल बेंच मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेगी। इसके आधार पर आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों पर करेगा विचार। इसके साथ ही चुनाव कराने के दौरान होने वाली सभी दिक्कतों की रिपोर्ट देना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार सितंबर के पहले सप्ताह में तीनों आयुक्तों की फुल बेंच और 15 से अधिक अफसरों की टीम के साथ आएंगे‌ भोपाल।

कलेक्टरों की जिम्मेदारी बढ़ने लगी

चुनाव नजदीक आ रहा है इसलिए जिला के कलेक्टरों की जिम्मेदारी बढ़ने लगी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को कहा है कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करने की प्रकिया पूरी कर लें। भारत निर्वाचन आयोग के फूल बेंच सितंबर के पहले हफ्ते में मध्य प्रदेश की विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने वाली है।