CG Election 2023: भतीजे विजय बघेल से चुनावी भिड़ंत पर सीएम भूपेश बोले - रिश्ते में हम बाप लगते हैं
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 07 November 2023 01:00 PM
विजय बघेल को भारतीय जनता पार्टी ने पाटन विधानसभा सीट से सीएम भूपेश बघेल के सामने मुकाबले में उतारा है।

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण की वोटिंग जारी हैं। पाटन सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सीएम बघेल के सामने बीजेपी से उनके भतीजे विजय बघेल चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं। सीएम ने अपने भतीजे विजय बघेल से हो रही चुनावी भिड़ंत को लेकर कहा कि, "रिश्ते में हम बाप लगते हैं"।
रिश्ते में तो वो विजय बघेल के बाप लगते हैं
आपको बता दें कि, विजय बघेल को भारतीय जनता पार्टी ने पाटन विधानसभा सीट से सीएम भूपेश बघेल के सामने मुकाबले में उतारा है। वहीं जब पत्रकारों के द्वारा सीएम बघेल से पूछा गया कि, चाचा और भतीजे में भारी कौन है तो उन्होंने कहा कि, रिश्ते में तो वो विजय बघेल के बाप लगते हैं। यह कह कर खुद भूपेश बघेल मुस्कुराने लगे। इस बयान में सीएम यह बताना चाहते हैं कि, वो अपने सांसद भतीजे पर भारी पड़ने वाले हैं।
चाचा-भतीजे के बीच पहले भी हुई है जंग
पाटन विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री बूपेश बघेल के सामने बीजेपी ने उन्हीं के भतीजे विजय बघेल को टिकट दिया है। विजय बघेल दुर्ग से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। ऐसे में चाचा-भतीजे के बीच यह लड़ाई दिलचस्प होने वाली है। आपको बता दें कि, इससे पहले भी साल 2008 और 2013 में दोनों के बीच चुनावी जंग लड़ी जा चुकी है। जिसमें 2008 में विजय बघेल ने जीत हासिल की थी तो साल 2013 में चाचा भूपेश बघेल ने जंग जीत ली थी।