H

चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी में जश्न की तैयारी, प्रदेश कार्यालय में बिछा रेड कार्पेट

By: Richa Gupta | Created At: 04 June 2024 05:34 AM


लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर आज सुबह से मतगणना जारी है। प्रदेश के 2 पूर्व सीएम समेत केंद्रीय मंत्री और कई दिग्गजों की साख आज दांव पर है।

bannerAds Img
MP Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर आज सुबह से मतगणना जारी है। प्रदेश के 2 पूर्व सीएम समेत केंद्रीय मंत्री और कई दिग्गजों की साख आज दांव पर है। वहीं लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के पहले मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यालय में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बीजेपी कार्यालय में रेड कार्पेट बिछाया गया है। बीजेपी कार्यालय को फूल मालाओं से सजाया जा रहा है। एक बड़ा मंच भी तैयार किया गया है।

प्रदेश कार्यालय में जश्न की तैयारी

बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर विभिन्न मीडिया समूहों द्वारा एग्जिट पोल में पूरे देश में एनडीए और प्रदेश में भी बीजेपी को बढ़त मिलने का पूर्वानुमान लगाया है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यालय भोपाल में जश्न की तैयारी की जा रही है। जश्न के लिए कार्यालय में विशेष तैयारी की गई है।