H

दमोह में मतदान जारी, चार विधानसभा के 57 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में हो रहा कैद

By: Ramakant Shukla | Created At: 17 November 2023 10:55 AM


दमोह जिले की चार विधानसभा के लिए वोटिंग जारी है। मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। सबसे पहले दमोह के भाजपा प्रत्याशी जयंत मलैया ने अपना मतदान किया। बता दें, जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में भाग्य आजमा रहे 57 प्रत्याशियों की किस्मत ईव्हीएम में बंद हो रही है।

banner
दमोह जिले की चार विधानसभा के लिए वोटिंग जारी है। मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। सबसे पहले दमोह के भाजपा प्रत्याशी जयंत मलैया ने अपना मतदान किया। बता दें, जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में भाग्य आजमा रहे 57 प्रत्याशियों की किस्मत ईव्हीएम में बंद हो रही है।

9 लाख 67 हजार 344 मतदाता

भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे के साथ इस महायज्ञ की वेदी में सभी से मतदान करने की अपील करते नजर आये। पथरिया विधानसभा से 17, दमोह से 19, जबेरा से 12 तथा हटा से 9 प्रत्याशी इस महायज्ञ में शामिल हैं। इनमें प्रमुख रूप से दमोह में भाजपा के जयंत मलैया, पथरिया से लखन पटेल, जबेरा से धर्मेन्द्र सिंह लोधी, हटा से उमा देवी खटीक, दमोह से कांग्रेस के अजय टंडन, जबेरा से प्रताप सिंह लोधी, पथरिया से राव बृजेंद्र सिंह, हटा से प्रदीप खटीक, बसपा की रामबाई, हटा में कांग्रेस के बागी भगवानदास चौधरी, प्रताप रोहित, आप पार्टी से चाहत पांडे, जबेरा में भाजपा के बागी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विनोद राय, भाशचेप सुजान सिंह ठाकुर, ओमवती अठ्या हैं। जिले के 1168 मतदान केंद्रों पर 9 लाख 67 हजार 344 मतदाता हैं। जिसमें 5 लाख 2 हजार 586 पुरूष व 4 लाख 64 हजार 746 महिला मतदाता सहित थर्ड जेण्डर के 12 मतदाता शामिल हैं।