H

जबलपुर में रेत की अवैध खदान धंसी, महिला समेत तीन की मौत, एक मजदूर लापता

By: Sanjay Purohit | Created At: 06 June 2024 05:56 AM


जबलपुर से बड़े हादसे की खबर सामने आई. यहां रेत की अवैध खदान धंसने से महिला समेत तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

bannerAds Img
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक खदान के धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. यह खदान लगभग 20 फिट गहरी थी. इस हादसे में लभगग तीन लोग घायल हैं. जबकी एक मजदूर लापता है. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. ये घटना गोसलपुर थाना इलाके के कटरा रमखीरिया गांव की है. यहां पर मजदूर बरनू नदी के किनारे खदान से रेत निकाल रहे थे. सभी मृतक कटरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद से एक मजदूर अब भी लापता है जिसे खोजने की कोशिश जारी है. रेस्क्यू टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं, फिलहाल राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. जिन तीन मजदूरों की मौत हुई है उनमें से एक महिला भी है

हो रहा था अवैध खनन

यूं तो प्रशासन ने अवैध रेत खनन माफियाओं के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है, लेकिन उसके बावजूद भी अवैध खनन का काम जारी है. जानकारी के मुताबिक यहां भी एक रेत माफिया इन मजदूरों से अवैध रूप से रेत खनन का काम करवा रहा था. ये हादसा उसी वक्त हुआ. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है