हिमाचल बीजेपी विधायक दल की आज होगी बैठक, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर रहेंगे मौजूद
By: Richa Gupta | Created At: 04 September 2023 05:16 PM
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले ही बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गई है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले ही बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गई है। सरकार को किन मुद्दों पर घेरना है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर करेंगे। शाम छह बजे यह बैठक शिमला स्थित सर्किट हाउस में होगी।
25 विधायक लेंगे हिस्सा
बीजेपी विधायक दल की इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत सभी 25 विधायक हिस्सा लेंगे। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष सभी भाजपा विधायकों से रिपोर्ट लेंगे। विधायक दल की पिछली बैठक में सभी बीजेपी विधायकों को ग्राउंड जीरो पर जाकर यह देखने के लिए कहा गया था कि उनके इलाके में प्रभावित लोगों को मदद राशि किस तरह दी जा रही है।
बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद होंगे
बीजेपी लगातार सरकार पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगा रही है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार सिर्फ अपने चहेतों को राहत दे रही है, जबकि असल प्रभावितों तक राहत पहुंचाने में देरी हो रही है। यही ग्राउंड रिपोर्ट लेकर सभी विधायक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के सामने पेश करेंगे। बैठक में हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद होंगे।